logo

शादी के लिए लहंगा खरीदकर लौट रही युवती की मौत:* ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रही थी...ट्रेन से कटी, मेरठ में भाई लहंगा लेकर रो पड़ा

मेरठ में शादी से 18 दिन पहले लड़की की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।वह लहंगे खरीदने दिल्ली गई थी। बुधवार शाम शॉपिंग करके मेरठ कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरकर कान में एयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रही थी। इस वजह से उसे जनशताब्दी एक्सप्रेस का हॉर्न सुनाई नहीं दिया और सुनाई नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आई लड़की की पहचान उसके बैग में मिले आधार कार्ड से हुआ। 10 दिसंबर को लड़की की शादी होनी थी लड़की का नाम पारुल था 27 वर्ष उम्र थी। वह पल्लवपुरम कृष्णा नगर की रहने वाली थी। चार भाइयों में वह इकलौती बहन थी।

14
5513 views