logo

सत मार्क्स स्कूल झाँसी मे राजनीती के शिकार हुए स्टाफ के लोग स्कूल प्रिंसिपल ने लिखवाया झूठा मुकदमा


सेंट मार्क्स स्कूल, झांसी में प्रिंसिपल ब्रूस हेंडरसन द्वारा पैसों और गुंडागर्दी के दम पर स्कूल में कार्यरत दामियन लाल, अनिस खान और शाहरुख खान पर फर्जी मारपीट का मुकदमा लिखवाया गया और एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई। स्कूल में ड्यूटी कर रहे दामियन लाल और शाहरुख खान को पुलिस ने मौके पर आकर गिरफ्तार कर लिया। बिना किसी सूचना के स्कूल की प्रबंधक डॉ. किरन मसीह को बिना बताये प्रिंसिपल ब्रूस हेंडरसन ने यह फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया। इस घटना के बाद स्टाफ के बीच लगातार तनाव और डर का माहौल बना हुआ है, जिससे स्कूल में शांति और अनुशासन की स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। प्रिंसिपल के फैसलों और व्यवहार के कारण कॉलेज का माहौल बिगड़ चुका है, और कई अन्य घटनाएं सामने आ रही हैं।

19
12994 views