logo

महाराष्ट्र में 3 साल की भतीजी को थप्पड़ मारा मौत : किचन की स्लिप से टकराया था चाचा ने साहू जलाकर झाड़ी में फेंक कर दिन बाद अरेस्ट

आरोपी चाचा ने बताया कि वह लड़की के साथ खेल रहा था तभी मजाक में उसने बच्ची को थप्पड़ मार दिया


महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स ने अपनी 3 साल की भतीजी को थप्पड़ मारा । बच्ची का सिर किचन के स्लिप से टकराया और उसकी मौत हो गई । शख्स ने शव को जलाकर मुंबई के पास झाड़ियां में फेंक दिया । चार दिन बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसने अपना जन्म कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक लड़की 18 नवंबर को प्रेम नगर स्थित अपने घर के पास से लापता हो गई थी 21 नवंबर को मुंबई के पास उल्हासनगर नगर से लड़की का शव बरामद किया गया ‌। पोस्टमार्टम और जांच के बाद शव की शिनाख्त हो पाई ।

पुलिस पूछताछ में मामला खुला

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घरवालों से पूछताछ की इस दौरान उसके चाचा ने जुर्म कबूल कर लिया । हालांकि चाचा ने बताया कि उसने जानबूझकर बच्ची को नहीं मारा ।

उसने पुलिस को बताया कि वह लड़की के साथ खेल रहा था, तभी मजाक में उसमें बच्ची को थप्पड़ मारा जिससे वह रसोई के स्लिप से टकरा गई और उसकी मौत हो गई।
इसके बाद वह डर गया और घबराहट में उसने लड़की के सब को जलाकर नष्ट करने की कोशिश की ‌।

DCP बोले बच्ची के लापता होने पर मां ने शिकायत की थी

DCP सचिन गौर ने बताया, बच्ची के लापता होने के बाद उसकी मां की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था ।पुलिस की जांच के बाद बच्ची का शव आज हिल लाइन थाने से कुछ दूरी पर मिला । जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ ।



43
8111 views