logo

भामाशाह ने श्मशान के लिए 2 स्टील की अर्थीयां भेंट किया

गोयली| सिरोही उपखंड क्षेत्र के गोयली ग्राम पंचायत के एक भामाशाह ने श्मशान के लिए 2 स्टील अर्थीयां दान की है। 61 वर्षीय भामाशाह चतराराम पुत्र लालाराम छीपा ने गांव के लोगों की मौजूदगी में श्मशान घाट के लिए 2 स्टील अर्थीयां को समाजसेवी व सरपंच प्रतिनिधि नाथूसिंह सोलंकी की मौजूदगी में श्मशान घाट पर सुपुर्द किया गया।

उसने श्मशान के लिए अर्थीयां दान कर ग्राम पंचायत गोयली के लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है। लोगों का कहना है कि गांव के नाम श्मशान के लिए अर्थीयां दान करने की यह अनूठी पहल है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। अगर अन्य लोग भी आगे आकर श्मशान के लिए आवश्यक सामग्री दान करते है तो श्मशान भूमि की समस्या से जूझ रहे गांव को हर आवश्यक सामग्री तो मिलेगी ही साथ ही दानकर्ता को धर्म का लाभ भी मिलेगा।

1
5222 views