24 नवंबर 2024 को नागरिक प्रचारिणी आरा में जद ( यू.) कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ नेताओं का महा - जुटान ।
प्रिय साथी,जनता दल यूनाईटेड प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के आलोक में दिनांक - 24 नवंबर 2024 को स्थान - नागरी प्रचारिणी सभागार आरा में समय - 11 बजे दिन में भोजपुर जिला जद ( यू.) कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित है । इस कार्यक्रम में आप सभी साथीगण सादर आमंत्रित हैं।जिले से आने वाले माननीय विधानपार्षद/पूर्व विधानपार्षद, माननीय विधायक/पूर्व विधायक, जिले से आने वाले राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, प्रखंड के सभी जदयू के पदाधिकारीगण कार्यकारणी के सदस्य, सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष के साथ दल के सम्मानित साथीगण की अपने साथियों के साथ उपस्थिति अपरिहार्य है।आप सभी से आग्रह है कि अपने साथियों के साथ ससमय आकर कार्यक्रम को सफल बनाए। जनता दल यूनाईटेड भोजपुर
बहुत सुंदर