logo

ऋषभदेव पुलिस थानाधिकारी शेलेन्द्र सिंह को दी विदाई एवं चौहान का स्वागत


उदयपुर । पुलिस अधीक्षक राजीव पचार द्वारा 10 फरवरी को ऋषभदेव पुलिस निरीक्षक शेलेन्द्र सिंह का स्थान्तरण उदयपुर घंटाघर थाना क्षेत्र में किया गया । 

स्थान्तरण पर ग्रामीणों व स्टाफ सदस्यों ने विदाई दी। इस अवसर पर थाना परिसर में सभा का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के सरपंच, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर शेलेन्द्र सिंह को विदाई दी। सिहं ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर नए थानाधिकारी योगेश चौहान  का स्वागत भी  किया गया। शैलेन्द्र सिंह व योगेश चौहान  ने थाना परिसर मे कार्य भार का आदान प्रदान भी किया।

विदाई समारोह में समस्त पुलिस प्रशाषन के साथ  सरपंच मनीष मीणा , उपसरपंच दयाप्रकाश पहाड़, सयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पंचोली , गणपत सिंह राठौड़ , जयप्रकाश वाणावत , राजेश पंचोली , वार्ड पंच महावीर नागदा एवं नगरवासी उपस्थित रहे ।

132
14816 views
  
268 shares