पावटा-प्रागपुरा में वार्ड सभा का आयोजन
पावटा। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुपरवाईजर मालाराम यादव व्याख्याता के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र विराटनगर के शहरी क्षेत्र में शनिवार 23 नवम्बर को नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा में वार्ड सभा का आयोजन कर आमजन को मतदाता सूचियों का अवलोकन करवाया गया। सुपरवाईजर मालाराम यादव ने बताया की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा प्रविष्टियों में संशोधन हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। सुपरवाईजर मालाराम ने वार्ड सभा की मीटिंग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी का संदेश भी पढ़कर सुनाया। बीएलओ गोविंद सिंह ने बताया कि जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में अभी तक नहीं जुड़ पाये हैं और जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं उनको चिन्हित कर नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बीएलओं जितेन्द्र कुमार दीक्षित, उमाशंकर योगी, शिम्भू सिंह, जितेन्द्र कुमार ट्रेलर, हरिराम स्वामी, मुकेश कुमार यादव, राजकुमार सैनी, कृष्ण कुमावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।