logo

बिहार उपचुनाव : जनमत की पसंद बनी बीजेपी, तकरीबन दशकों बाद खिली "कमल" ...

रामगढ़ कैमुर बिहार : बिहार विधानसभा उपचुनाव में रामगढ़ कैमुर से रामगढ़ विधानसभा 203 से बीजेपी उम्मीदवार श्री अशोक कुमार सिंह ने राजनीति के माहिर कहे जाने वाले राजनीत पितामह को रामगढ़ विधानसभा से छुट्टी करते हुए उनके अभेद किले को उखाड़ फेंका और कहीं लगभग 28 हजार वोटो से मात देकर विधानसभा पर अपना कब्जा बरकरार रखा। माना तो यह भी जा रहा था या, यूं कहें की आकलन लगाई जा रही थी कि अब की बार बीजेपी उम्मीदवार की विदाई तय है लेकिन कहते हैं की समय की मार किसके ऊपर पड़ता है यह बताना बड़ा मुश्किल होता है हुआ ठीक ऐसा ही जब इस विधान सभा के इकलौते पितामह कहे जाने वाले राजनीति के योद्धा को धूल चाटते हुए निवर्तमान विधायक ने अपनी लोकप्रियता के रस्ते से विधानसभा से अलविदा कर दिया और सपनों के मनसूबों पर पानी फेर दिया और बीजेपी की कमल को आनेवाले 2025 चुनावों के लिए खिला हुआ लोकप्रियता बरकरार रखा।

4
23549 views