logo

नामजद एफ.आई.आर होने के बावजूद पुलिस कर रही है, अपराधियों का बचाव

अलवर । थाना बगड़ तिराया, अलवर के नजदीकी क्षैत्र केसरोली के बास में इसी महीने की दिनांक 4 नवंबर को शादी में गए एक परिवार पर हुआ धारदार हथियारो व लाठी डंडों से हमला ,हमलावरों ने एक मां बेटी के साथ की बदतमीजी और मारपीट ,पीड़ितो ने कई बार पुलिस को फोन करके लगाई जान बचाने की गुहार तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पुलिस की मौजूदगी में 108 एम्बुलेंस की सहायता से शहर के राजीव गाँधी राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।जिसमें घायल परिवार की एक चार पहिया वाहन को लाठी, डंडों व पत्थरों से तोड़ दिया गया जिसे भी पुलिस वहां से निकल कर लाई।मामले में एक नया मोड तब आया जब,नामजद रिपोर्ट होने के बावजूद जांच अधिकारी ने न तो उन मुल्जिमों को गिरफ्तार किया न ही घायलों का मेडिकल पूर्ण रूप से कराया,और ना ही पीड़ित महिलाओं के बयान करवाए।बल्कि पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष व कुछ दबंगों के कहने पर उनसे सांठ गांठ कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित परिवार लगाएगा मुख्यमंत्री से ईच्छा मृत्यु की गुहार ।पुलिस अगर इसी तरह से अपराधियों का बचाव करेगी तो, अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।आम जनता व गरीब लोग किसके दरवाजे पर जाकर इंसाफ की गुहार लगाएंगे। क्या इसी तरह राजस्थान में होता रहेगा महिलाओं के साथ अत्याचार।#पुलिस अपराध को बढ़ावा

0
8 views