logo

अपराधियों से मिलकर,पुलिस दे रही है पीड़ितों को उल्टा फसाने की धमकी

आखिर कब तक 🚨 पुलिस देती रहेगी अपराधियों का साथ। पुलिस थाना बगड़ का तिराया में फैलाया जा रहा है जातिवाद,जो देता है पुलिस को मोटी रकम उसी की होती है सुनवाई। नीचे दिख रहे इस टेंपो को इसी महीने की 4 तारीख को केसरोली के बास में शादी में गए एक परिवार पर हमला कर लाठी व डंडों दे तोड़ दिया, और उनसे लूटपाट व छेड़खानी की गई, यहां तक कि उनको पुलिस की सहायता से एम्बुलेंस के द्वारा बचाकर अस्पताल रेफर किया जाता है,और आज महीना गुजर जाने के बाद भी किसी भी अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ती है ,बल्कि घायल व पीड़ित परिवार से मोटी रकम की मांग करती है। पीड़ितों को द्वारा पैसे न देने पर 10 दिन बाद पुलिस अपराधियों को क्रॉस एफ आई आर दर्ज कराने की सलाह देती है ,ताकि मुल्जिमों का बचाव किया जा सके।आप सभी से अनुरोध है क्या इस देश में कोई ऐसी जगह है ,जहां पीड़ितो की सुनवाई हो सके या उन्हें इस दुनिया में रहने का कोई अधिकार नहीं।

0
10 views