
समाजवादी पार्टी युवजन सभा कानपुर देहात ने पुलवामा में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर देहात । समाजवादी पार्टी जनपद कानपुर देहात युवजन सभा जिला अध्यक्ष काशिफ खान ने ग्राम अहरौली शेख आज में पुलवामा हमले की बरसी पर पुलवामा में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और मोमबत्ती जलाकर उनको याद किया।
जिलाध्यक्ष काशिफ खान ने कहा कि मां भारती के वीर सपूतों की वजह से ही हम लोग घर में चैन की नींद सो पाते हैं और उन्हीं की वजह से सुख का जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं। ऐसे मां भारती के वीर सपूतों को दिल से मेरा सलाम।
इस मौके पर साथ में वरिष्ठ नेता काजिम अली जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अबू अज़हरी, अयाज़ अली,अजहर हाशमी,काज़िम अली,उवैश दीवान,धीरज यादव , रमा यादव,अनवर ,रौनक अली,अनवर खान, फ़रीद शाह,शहनवाज़ अली,राना कुरैशी, जीतू यादव, दीपक ठाकुर, सत्यम ठाकुर,शानू वारसी,, निखिल साहू,मोनीश सेख,अनमोल ओमर, न,इरफान खान,गगन यादव, शादाब राइन, मनोज यादवप्रिंस यादव,दीनदयाल पाल,अ,मुशरिक खान,नाज़िम अली, शैलेन्द्र यादव,नौशाद नौशाद अली, अशरफ, समीर खान, अजहर उर्फ छंगा, शाकिर अली, आकाश प्रताप सिंह, बॉबी ठाकुर,गयास अली उपस्थित रहे ।