दिल्ली वाले खाटूश्याम 🙏🙏❤️❤️🥰
खाटूश्याम बाबा की महिमा अपरम्पार हैं खाटूश्याम बाबा दिल्ली और उसके पास वाले के लिए खाटूश्याम बाबा दिल्ली में भी प्रकट हुए हैं और दिल्ली सभी भक्तों अपने दिव्य दर्शन और आशीर्वाद देते हैं
खाटूश्याम बाबा मंदिर दिल्ली में अलीपुर के पास है
उनकी महिमा के बखान नहीं किया जा सकता है कि आज के समय मे दिल्ली में सबसे मंदिर में अक्षर धाम के बाद दिल्ली धाम खाटूश्याम बाबा मंदिर हैं 🙏
जो भी भगत खाटूश्याम बाबा के दर्शन करता है और जो भी इच्छा रखता है खाटूश्याम बाबा सभी भक्तों की सारी इच्छा पूरा करते है
और भगवान के दर्शन करने को मिलते हैं
बहुत कुछ बनता जा रहा है
खाटू श्याम बाबा के भक्तों को में यहीं कहूंगा जो लोग दिल्ली धाम नहीं आए वह भी आए और दर्शन करे जो भगत खाटूश्याम मंदिर आते रहते हैं वो भी। हमेशा दर्शन करते रहे ❤️🙏 खाटूश्याम बाबा की जय ❤️❤️🙏🙏