logo

एम.पी.सीएम.हेल्पलाइन में नहीं सुनी जा रहीं शिकायतें

मैहर, तहसील रामनगर ग्रामपंचायत जिगना का हिनौता बांध किसानों के लिए नहीं खोला जा रहा है। ग्राम हिनौता की सिंचाई हिनौता बांध से होती है। किसानों नें नहर में पानी खुलवानें के लिए कर्मचारी द्वारा फार्म भी भरवा लिया गया,लेकिन सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा बांध का गेट नहीं खोला जा रहा है। सी.एम.हेल्पलाइन में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, उल्टे संबंधित अधिकारियों द्वारा बांध को खोला गया बताया जा रहा है। जबकि बांध न खुलनें से किसान परेशान है,दूसरे के बोरवेल से पानी खेत में लगवाने के लिए जद्दोजहद कर रहें है |

11
2435 views
1 comment  
  • Arun Kumar Mishra

    Kabari ko koi dekhta bhi hai ki nhi?