logo

आज होगा फूलमाली समाज जिला राजगढ़ एवं गुना का प्रतिभा सम्मान समारोह

रिपोर्ट = धर्मेंद्र पुष्पद
सारंगपुर - फूलमाली सोशल उत्थान समिति मध्य प्रदेश की जिला इकाई द्वारा आज सारंगपुर में राजगढ़ एवं गुना जिले का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है जिसमें कक्षा 5वी, 8वी,10वी, 12वी एवं स्नातक के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना है साथ ही प्रशासनिक पदों पर नियुक्त हुए एवं रिटायर्ड हुए समाज जनों एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजगढ़ जिले के दोनों राज्य मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल व श्री नारायण सिंह जी पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज जी पालीवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती भावना नीलेश वर्मा रहेंगे ।। साथ ही संरक्षक श्री रोड़ेराम जी पुष्पद, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी पुष्पद, प्रदेश महामंत्री श्री ओमप्रकाश जी पुष्पद, दीपक जी पुष्पद, राजेंद्र जी सुमन, जिला अध्यक्ष अजय जी मालाकार सहित जिले भर से समाजजन उपस्थित रहेंगे ।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फूलमाली समाज सारंगपुर अध्यक्ष श्री शिवनारायण पुष्पद (काका) करेंगे।।
उक्त जानकारी कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पुष्पद एवं प्रभारी श्री कैलाशचंद्र वर्मा ने दी।।

12
5621 views