
केमिकल फैक्ट्री में धमाके बाद लगी आग,आसपास के लोगों ने भागकर बचाई जान
देवास। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात को अचानक आग लग गई। माचिस की तीली का केमिकल बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया गया। फिलहाल आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन भीषण अग्निकांड में बड़ा नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के देवास शहर के औद्योगिक इलाके में सोमवार रात को अचानक आग लग गई। यहां माचिस की तीली का केमिकल बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब आठ बजे धमाका हुआ।
इसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भागने लगे। आगे के साथ केमिकल फैक्टरी में लगातार विस्फोट भी हुए। विस्फोट की आवाज से आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकले। करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल टैंकर आग बुझाने में लगे रहे। आग को बढ़ता देख इंदौर से भी दमकल की गाड़ियां भी बुलाई गईं।