ग्राम प्रधान विकास कार्य का हाल बेहाल
जलेसर उत्तर प्रदेश
पत्रकार गजेन्द्र पाल सिंह
ये तस्वीरें ग्राम नगला उदी पंचायत शकरौली तहसील जलेसर जिला एटा वर्ष 2024 में हुए विकास कार्य इंटरलॉकिंग खड़ंजा कराया है लेकिन नली इतनी छोटी है कि पूरा पानी खड़ंजे पर जमा हो जाता है जिससे आने जाने में दिक्कत बनी रहती है।