logo

हिमाचल का बेटा आर्यन यू-टयूब से पहुंचा बॉलीवुड तकदेहरा के युवक को मुंबई से आया कॉल, बना फिल्मी सितारा

हिमाचल का बेटा आर्यन यू-टयूब से पहुंचा बॉलीवुड तक
देहरा के युवक को मुंबई से आया कॉल, बना फिल्मी सितारा

हिमाचल प्रदेश के युवा अब फिल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रदेश के कई युवा बड़े-बड़े निर्देशकों की फिल्मों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। अब कांगड़ा जिले के एक छोटे से गांव का बेटा भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहा है।

छोटे से गांव का बेटा करेगा डेब्यू

जिला कांगड़ा के गांव सनोट (देहरा गोपीपुर) के रहने वाले आर्यन राजपूत जल्द ही जी5 पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘मायरी’ में डेब्यू करेंगे। यह वेब सीरीज 6 दिसंबर को जी5 पर टेलीकास्ट होगी। आर्यन का बॉलीवुड में पहला कदम इस सीरीज के जरिए हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

सीरीज में निभाएंगे नेगेटिव रोल

‘मायरी’ वेब सीरीज में कुल सात एपिसोड हैं, और इसे निर्देशन किया है सचिन दरकरीर ने, जिन्होंने ष्एक थी बेगमष् जैसी हिट वेब सीरीज बनाई है। आर्यन इस सीरीज में एक डार्क शेड यानी नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। वे इसमें एक अमीर घर के बिगड़ी हुई औलाद का किरदार निभा रहे हैं, जो एक भयानक अपराध को अंजाम देता है।

हिमाचल के स्टार आर्यन

आर्यन ने लॉकडाउन के दौरान अपना यूट्यूब चैैनल शुरू किया था, और आज उनके चौनल के 1,26,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हिमाचल प्रदेश में वे पहले ही अपने फनी वीडियोज, होरर कहानियों और हिमाचल की संस्कृति व परंपराओं को बढ़ावा देने वाले वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं।

तीन महीने पहले की थी बॉलीवुड में एंट्री

आर्यन ने अब तक 15 से ज्यादा गानों में लीड मॉडल के तौर पर काम किया है और स्पॉटिफाई, ऐमेजॉन जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड में उन्हें सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं, लेकिन इस कम समय में ही OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। उनकी सीरीज में चयन ऑडिशन के जरिए हुआ था।

0
4531 views