करेरा के दिव्य दरवार भागवत कथा में हुई लाखों के गहनो की चोरी
करेरा मे भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल हैं घटना दिनांक दिसमबर माह के पहले गुरुबार की है जिसमें 70 से ज्यादा महिलाओ के मंगलसूत्र चोरी हो गए है महिलाओ ने मंगलसूत्र चोरी होने के आबेदन करेरा थाने में दिये है कथा में बहुत दूर दराज के गांव शहर से आई थी ग्राम उमरीकला हिम्मतपुर एवं शिवपुरी से कथा सुनने आई महिलाओ के मंगलसूत्र चोरी हुय है .