logo

दिमनी से उमाशंकर उपाध्याय व अंबाह से चंद्रभान सिंह तोमर गौ विधायक नियुक्त

दिमनी से उमाशंकर उपाध्याय व अंबाह से चंद्रभान सिंह तोमर गौ विधायक नियुक्त

निज संवाददाता

मुरैना आज श्री तपसी बाबा गुफा आश्रम पर गौसेवकों के द्वारा गोष्ठी की गई गोष्ठी में जगद्‌गुरु शंकराचार्य जी के आदेशअनुसार गोपाल मणि महाराज जी के निर्देशन में महामंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री महंत शिव शरण जी महाराज के आशीवार्द से गौसांसद रुद्रदेव बजरंगी ने गौ विधायकों की नियुक्ति की जिसमें दिमनी से पं. उमाशंकर उपाध्याय व अंबाह से चन्द्रभान सिंह तोमर को गौ विधायक नियुक्त किया गया

शिव शरण महाराज जी ने कहा कि % परमाराध्य% परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्‌गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती %1008% जी द्वारा संकल्पित सनातन की मर्यादा और संवृद्धि की आधार गो माता के संरक्षण हेतु गो प्रतिष्ठा आंदोलन का शंखनाद किया गया ।

ज्ञात हो कि संपूर्ण भारत की प्रदक्षिणा करते हुए गो ध्वज की स्थापना करते कदम-कदम आगे बढ़ रहे

है।

हम सबको भरोसा है स्वामी श्री की प्रवित्र प्रतिज्ञा पर गो संवत्सर में गो हत्या पूरी तरह प्रतिबंधित होगी और गो माता राष्ट्र माता के सम्मान से अलंकृत होगी

गौसेवकों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दोनों गौ विधायक पद पर रहकर अपने विधानसभा !!

क्षेत्र में भगवती गो माता एवं गोवंशों की सेवा एवं संवर्धन का कार्य करेंगे और अपना दायित्व निष्ठा पूर्वक निभायेंगे ।

समय समय पर स्वामी श्री द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन पूरी निष्ठा से करेगे ।

गोष्ठी में पूर्व पार्षद श्री रामजी भदौरिया, सुभाष सिकरवार गौ रक्षा दल के संभागीय अध्यक्ष सौरभ कुशवाह, जिला अध्यक्ष राहुल राठौर, मोहित प्रजापति, सतेन्द्र राठौर, लायक सिंह, अंकित राठौर, अजीत परिहार, बेटू तोमर, संगम परमार, अरुण कंसाना, नवीन पंडित आदि उपस्थित रहे

भगवती गोमाता की कृपा सदैव आप पर बनी रहे

28
247 views