
बानसूर में ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात्रि को चोर लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर घटना को अंजाम दिया
(कोटपुतली)
बानसूर कस्बे के मैंन बाजार में एक ही ज्वैलर्स की दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रूपये का सामान पार कर ले गए।
ज्वैलर्स गौतम सोनी ने बताया की कस्बे में हमारी ज्वैलर्स की दो दुकाने है। जिसमें एक दुकान पुरानी सब्जी मंडी और दुसरी दुकान दंगाल चौक में है। शुक्रवार की रात को चोरों ने दोनों दुकानों के ताले तोड़कर सोने - चांदी के आभूषण सहित नगद रूपए चोरी कर ले गए । जिसमें करीब तीन किलो चांदी के आभूषण करीब दो तोला सोना और 20 से 25 हजार रुपए चोरी हो गए। ज्वैलर्स ने रात को ही पुलिस को घटना की सुचना दी । ज्वैलर्स ने दुकान में ज्वैलरी के खाली बॉक्स बिखरे पड़े हुए मिले और एक दुकान की अलमारी बाहर पड़ी हुई थी । पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
*बानसूर में करीबन दो महीने से अधिक समय से डीएसपी का पद खाली
व्यापारियों ने बताया कि बानसूर डीएसपी के तबादले के बाद 2 महीने से अधिक डीएसपी का पद खाली होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।अभी तक डीएसपी पद खाली होने से लोगों के कामकाज अटके हुए हैं। बानसूर का अतिरिक्त कार्यभार कोटपूतली डीएसपी राजेंद्र बुरकड ने संभाला हुआ है। ऐसे में बानसूर में डीएसपी के अधीन हरसौरा, बासदयाल, नारायणपुर बानसूर थाने आते हैं ।लेकिन अभी तक डीएसपी का पद खाली होने पर डीएसपी कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए लोगों को कोटपूतली जाना पड़ता है।