logo

भाटिया मोड़ ROB की चार साल पहले टूटी हुई रेलिंगस लगवाई गई: ग़ाज़ियाबाद

अक्टूबर 2021 को एक बस की टक्कर से भाटिया मोड़ ROB की रेलिंगस टूट के अलग़ हो गई थी, जिसमें बस क्षतिग्रस्त हो गई एवं कई लोग घायल भी हो गए थे, उस दुर्घटना के बाद से ROB की टूटी हुई 4-5 रेलिंगस लग नही पाई कारण जो भी रहा हो परंतु ना तो इसपर नगर निगम ने ध्यान दिया और ना ही वहाँ के पार्षद व विधयक ने इसको संज्ञान में लिया, इसके बाद ग़ाज़ियाबाद निवासी व सक्षम युवा फेडरेशन के सह-संथापक राहुल श्रीवास्तव ने इसे संज्ञान में लेकर इसकी शिकायत ज़िला अधिकारी महोदय से कई बार जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की हर बार वहाँ से शिकायत बिना कार्यवाही के निस्तारित कर दिया गया परंतु राहुल बिना हार माने कोशिश करते रहे और अंत मे उनकी शिकायत को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की गई जिसमें ग़ाज़ियाबाद लोक निर्माण विभाग के अपर अभियंता श्री सुशील शर्मा जी द्वारा इसका ठेका देकर 06-12-2024 को ठीक करवा कर आख्या प्रेषित कर दिया गया, अब रेलिंग लग जाने की वज़ह से छोटी-मोटी दुर्घटना से बचा जा सकता है।

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन राहुल श्रीवास्तव के प्रयास की सराहना करता है और साथ ही भारत के सभी आम आदमी को इस तरह से जागरूक रहने का निवेदन करता है।

101
12938 views