logo

अनियंत्रित बल्कर ने कार को सामने से मारी ठोकर,कार क्षतिग्रस्त

     सिरमौर (रीवा।)। थाना सिरमौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुलहरा के समीप अनियंत्रित बल्कर MP 17 HH 3441 ने एक आटिका कार को सामने से ठोकर मार दी जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो  गया ।

कार मे  सवार सभी लोग  सुरक्षित वताए जा रहे है । ग्रामीणों
की मदद से बल्कर को रोक लिया गया और मौके पर बल्कर ड्राइवर दारू के नशे में पाया गया।  उसको डायल 100 की मदद से सिरमौर थाना लाया गया।

212
24414 views