logo

ग्राम हुकुमपुरा में आयोजित महाराणा प्रताप


ग्राम हुकुमपुरा में आयोजित महाराणा प्रताप सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दिनांक 10. 12.2024 के चौथे दिन का पांचवा मुकाबला हुकुमपुरा जिला जालौन और मिहोना जिला भिंड के बीच संपन्न हुआ जिसमें मिहोना टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ,जवाब में उतरी हुकुमपारा टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 122 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें हुकुमपुरा टीम के खिलाड़ी शिवम ओझा ने 38 रन अंकित फौजी ने 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया हुकुमपुरा टीम के खिलाड़ी बुमराह युवराज सिंह ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए जवाब में उतरी में मिहोना टीम निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट होकर 95 रन ही बना पाई हुकुमपुरा टीम ने 27 रनों से आसानी से मुकाबले में जीत दर्ज की जिसमें हुकुमपुरा टीम के खिलाड़ी शिवम ओझा ने 38 रन और एक विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड अपने नाम किया हुकुमपुरा टीम के कप्तान ankesh और मनीष ,शेरसिंह ,कुलदीप,ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।।

0
449 views