logo

पुलिस की पाठशाला रोड सेफ्टी , ट्रैफिक रूल एवं साइबर क्राइम की अवेयरनेस क्लास ड्रीम विजन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फाउंडेशन जिला फरीदाबाद और ड्रीम विजन पब्लिक स्कूल, पल्ला, फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों मे एक अवेयरनैस कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें फरीदाबाद पुलिस से जाने पहचाने व्यक्तित्व जिनको ट्राफिक ताऊ के नाम से भी जाना जाता हे और फरीदाबाद पुलिस से श्री सुरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ सभी बच्चों को पुलिस पाठशाला के माध्यम से यातायात नियम का किस तरह से पालन करना चाहिए और केसे दुर्घटना से बचा जा सकता हे उसके बारे मे जानकारी दी

फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष श्री पवन कुकरेजा जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया...ड्रीम विजन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री अभिषेक चौहान जी, श्री ईश्वर सिंह चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा जी ने पुलिस अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह जी और उनकी टीम के साथ ट्राफिक ताऊ का धन्यवाद किया...

बच्चों मे यातायात से सम्बंधित नियम और सरकार द्वारा नियम के उल्लंघन मे जो सजा का प्रावधान हे वो भी सभी बच्चों को बताया गया जिस से उनके दिमाग मे ये डर रहे की अगर वो कोई गलती करते हें तो उनको और उनके माता-पिता को क्या क्या सजा दी जा सकती हे....

कार्यक्रम में साइबर क्राइम और फ्रॉड के बारे मे भी सभी को बताया गया और उनसे केसे बचा जा सके ये भी रास्ता समझाया गया...

ड्रीम विजन पब्लिक स्कूल, पल्ला फरीदाबाद का अग्रणी स्कूल है जिसके प्रबंधन और शिक्षक स्टाफ अपने बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके प्रोत्साहित करते रहते हें..

कार्यक्रम मे ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन की टीम से मानसी मक्कर, सुरिन्दर विष्ट, K.L शर्मा, वंदना श्रीवास्तव एवं मनोज सिन्हा शामिल हुए..!

4
7639 views