5G स्पीड के साथ,बना रोड 5 दिनो मे खंडित |
हरियाणा के महेन्दरगढ़ जिले की अटेली तहसील से सिंहमा गांव को जोड़ने वाले रोड का निर्माण हुए, मात्र पांच ही दिन हुए है!
नये बने रोड मे गड्डे और रोड़ी निकल चुकी है
जिससे इस पर गुजरने वाले वाहन और लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है!
लोगो के मन मे डर है की अब उन्हें लम्बे समय तक परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है |भर्ष्टाचार की इस मार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास उठता जा रहा है |