logo

*उज्जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया* *रक्तदान जीवनदान के बराबर होता हे युवा इसे समझे और इसका हिस्सा बने - डॉ. आर.सी.गुप्ता* *शिविर के माध्यम से 39 यूनिट रक्तदान किया गया*

उज्जैन - 13 दिसंबर को शासकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय उज्जैन में देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति एवं कार्ड प्रधानमंत्री कौशल केंद्र , रेड रिबन क्लब शा.पॉलीटेक्निक कालेज उज्जैन एवं एचडीएफसी उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, एचआई वी एड्स जागरूकता कार्यशाला, महिला सशक्तिकरण महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना एव प्रधानमंत्री कौशल केंद्र द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसमें सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत रक्तदान 39 यूनिट, 65 आभा कार्ड, 110 एचआईवी टेस्ट किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ. आर.सी.गुप्ता सर प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय उज्जैन विशेष अतिथि श्री सुरेश कुमार जिनवाल सर, श्री अश्विन तोमर HOD अमलतास हॉस्पिटल , श्री कुलदीप राजपुरोहित जी अध्यक्ष देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति, श्री अरविंद कुमार श्रीवास सेंटर मैनेजर कार्ड प्रधानमंत्री कौशल केंद्र ,अमृता चतुर्वेदी परियोजना समन्वय,जैनुअल आबदीन हुसैन, उषा रावत श्री मुकेश शर्मा एचडीएफसी उपस्थित थे।इस अवसर पर डॉ.राहुल पाटिल,मदन सोलंकी,रमेश यादव,ओ पी कोठारी,प्रदीप सितोले,अजय शर्मा,
सचिन गुर्जर भूमिका शर्मा वेदिका शर्मा भी उपस्थित हुए।

0
1928 views