logo

टेम्पू चालक ने किया महिला के साथ छेड़छाड़

*श्री देवनारायण गौ शाला भगवानपुरा में गायों की सेवा करने वाले चरवाहा की पत्नी के साथ गौ शाला में कार्यरत टेंपो चालक गिल्ला राम पुनिया ने जबरदस्ती करने की कोशिश की , आरोपी टेंपो चालक ने बहाने से महिला को गौ शाला कार्यालय में बुलाकर जबरस्ती करने की कोशिश की जब महिला ने उसका विरोध किया तब आरोपी ने किसी को न बताने पर उसे 5,000 रुपए देने की बात कही , जब महिला ने विरोध किया तब टेंपो चालक वहां से भाग गया, जिस वक्त ये घटना हुई तब महिला के परिवार जन गायों को चराने के कार्य से बाहर गए हुए थे ,जब शाम को महिला का पति व अन्य परिवार जन शाम को गौ शाला में आए तब महिला ने पूरी बात अपने पति व परिवार जनों को बताई, शाम को जब वह टेंपो चालक गो शाला में आया तब महिला के परिवार जनों ने उससे इस मामले को लेकर पूछा तब वह इंकार करने लगा और महिला को गलत बताने लगा इसी बीच टेंपो चालक महिला के पति के साथ झगड़ा करने लग गया जहां कुछ लोगों ने बीचबचाव कर उन्हें छुड़ाया*

1
42 views