logo

दुमदुमा विधानसभा विधायक प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 के उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण 50 छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

असम के तिनसुकिया जिले के दुमदुमा में विधायक प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल आए 50 छात्र - छात्राओं को दुमदुमा महाविद्यालय के कल्लोल प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया। मालूम हो कि विधायक प्रतिभा खोज परीक्षा गत चार अगस्त को दुमदुमा के दुमदुमा हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुमदुमा वालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुमदुमा बंगीय विद्यालय और दुमदुमा लोटस अकादमी इन चारों केन्द्रों में आयोजित किया गया था। दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत के 25 विद्यालयों के नौवीं कक्षा के कुल 1294 छात्र - छात्राओं ने परीक्षा दी। दुमदुमा महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में प्रथम 50 सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतिक (डेमो) चेक एवं शब्दकोष देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त परीक्षा में प्रथम स्थान, फिलोबाड़ी हाई स्कूल के अकंख्य हाजरिका, द्वितीय स्थान दुमदुमा वालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सुबासीता दत्त और तृतीय स्थान दुमदुमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सुमन मुड़ा ने प्राप्त की। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तिनसुकिया जिले के आयुक्त स्वप्निल पाल, दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा श्रमिक कल्याण, चाय जनजाति और आदिवासी कल्याण,गृह(कारागार, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा) विभाग के मंत्री रुपेश ग्वाला, दुमदुमा सह जिला आयुक्त नुसरत नसरीन, दुमदुमा राजस्व अधिकारी नव ज्योति सहरीया, दुमदुमा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलिता,रूपाई हाई स्कूल के अवसर प्राप्त प्रधानाध्यापक प्रकाश दत्त, दुमदुमा हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अलीप खान, पद्मश्री दुलाल मानकी, डॉ प्रणव ज्योति डेका आदि मंचासीन रहे। अपने वक्तव्य में मंत्री रुपेश ग्वाला ने परीक्षा संचालन समिति, शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किये। स्वागत भाषण प्रतिभा खोज परीक्षा के अध्यक्ष दुमदुमा राजस्व अधिकारी नव ज्योति सहरीया ने प्रदान किए। धन्यवाद ज्ञापन समिति के उपाध्यक्ष अभिजीत खाटनीयार ने की।

13
3477 views