logo

स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टर कर रहे अपने मनमानी

स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई ब्लॉक राघोगढ़ गुना जिले से 20 किलोमीटर दूर प्रशासन के नाक के नीचे डॉक्टर अपनी मनमानी कर रहे हैं डॉक्टर टाइम पर नहीं आ रहे हैं अस्पताल में कोई भी स्टाफ नहीं पाया गया सफाई कर्मी स्वीपर द्वारा मरीजों की और एक्सीडेंटल लोगों की मलहम पट्टी की जा रही है ओपीडी खुलने का समय 9:00 का है एवं 9:30 10:00 बजे तक कोई भी स्टाफ स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित नहीं हो रहा है मरीज काफी परेशान होते हैं इस कारण कल हमारी टीम द्वारा सर्वे किया गया तो एक एक्सीडेंटल कैसे आया उसकी मलहम पट्टी सफाई कर्मी स्वीपर द्वारा की गई उसकी पूछने पर बताया गया कि डॉक्टर साहब अभी आए नहीं है कुछ देर बाद आएंगे जब हमारी टीम ने और लोगों से पूछा तो जानकारी में बताया गया कि सभी डॉक्टर स्टाफ हर दिन ऐसे ही लेट आते हैं इस कारण रुठियाई स्वास्थ्य केंद्र के आसपास के ग्रामों एवं रुठियाई के मैरिज पेशेंट परेशान होते हैं

25
5897 views