logo

काशी जी में मदनपुरा की गलियों में एक पुराने शिव मंदिर के वर्षों से बन्द होने की सूचना प्राप्त है।

सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी जी में मदनपुरा की गलियों में एक पुराने शिव मंदिर के वर्षों से बन्द होने की सूचना प्राप्त है। यह मन्दिर मकान नम्बर डी 31/65, गोल चबूतरा के पास, मदनपुरा, वाराणसी में है। कृपया शान्तिपूर्ण तरीके से इसे खुलवाने एवं पूजा-पाठ आदि को सम्पन्न कराने के लिए यदि कोई बन्धुवर काशी में हों तो इसके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का कष्ट करें और सहयोग दें।
धन्यवाद।

0
105 views