logo

निर्भय महाराष्ट्र पार्टी के ठाणे जिला के अध्यक्ष महेश हारने शाहपुर तहसीलदार एवं मंडल अधिकारी के कार्यों से खुश नहीं है और जनता भी उनके सपोर्ट में आ रही है वह आमरण उपोषण पर बैठे हुए हैं

महेश हारने सर की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है डॉक्टर साहब ने आज बयान दिया है जिसकी वजह से महेश हारने सर को अस्पताल में एडमिट करना पड़ेगा यह निर्भय महाराष्ट्र पार्टी के ठाणे जिला के अध्यक्ष हैं और उनकी तबीयत में अस्वस्थ होते जा रहे हैं कल तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन उनसे बात किया था लेकिन कोई भी उनको ठोस कदम नहीं दिया जिसकी वजह से उन्होंने आमरण उपोषण नहीं तोड़ा अभी तक उनका अनिश्चितकाल के लिए चालू है लेकिन उनका स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब होते जा रहा है हम आपको अपडेट हमेशा देते रहेंगे सर्वेंद्र विश्वकर्मा शाहपुर स्टार न्यूज़ इंडिया एवं ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन न्यूज़ रिपोर्टर जय हिंद जय महाराष्ट्र 7021918936

145
6333 views