
कोड़ार पंचायत में भ्रष्टाचार की खुली कलई
रविकांत गौतम/उमरिया। जिले के मानपुर जनपद की पंचायतों में भ्रष्टाचार की लंबी फेहरिस्त रही है। निर्माण कार्यों में अनियमित्ताओं से सरकारी खजाने में लूट का मसौदा तैयार कर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। मामला मानपुर जनपद के कोड़ार पंचायत का है, जहॉ पंचायत के करिंदों ने आपसी मिलीभगत कर लाखों रूपये की आहुती निर्माण कार्यों में दे दी। कमीशनखोरी के इस खेल में पंचायत के विकास के नाम पर अपनी जेबें भर ली गई।
यह है मामला -
कोड़ार पंचायत के ग्राम खरहाडांड छाइन में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण नियमों को ताक में रखकर कराया गया। बताया गया कि भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा तालाब बनाया गया था, जिसमें कोड़ार पंचायत के द्वारा उसी तालाब में अमृत सरोवर के निर्माण के नाम पर राशि आहरित कर ली गई। धरातल पर जाकर मुआयना करने से तस्वीरें हकीकत बयां करती है, लेकिन विभाग के आला अधिकारियों को शायद किए गए कारनामें दिखाई नहीं दिए और राशि आहरित कर सरकारी खजाने से मौज उड़ा ली गई। वहीं सरोवर के समीप ही निर्माणाधीन रपटा पुल में गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है।
जॉच से उठेगा पर्दा -
जिस तरह निर्माण में मिट्टीयुक्त रेत और नदी नालों से उठाकर पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है, सूत्रों के मुताबिक गॉव के नाले से ही अवैध रेत उत्खनन कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि सीमेंट की घटिया क्वालिटी और लोहे की मोटाई गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है। धरातल पर जाकर यदि अमृत सरोवर और निर्माणाधीन रपटा पुलिया की सही से जॉच की जाए तो जिम्मेदार नप जाएंगे।