logo

जूही परम पूर्वा मोहसिना पार्क बनी क्षेत्री लोगों के लिए अभिशाप

कानपुर नगर जूही परम पूर्वा मोहसिना पार्क में पिछले कई सालों से शादी विवाह का कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है बीते समय से ये आयोजन तेजी बड़ा जिसके कारण परम पूर्वा कालोनी वाशियो को मुसीबत का सामना उठाना पड़ रहा है उदाहरण के तौर पर मध्य रात्रि को आतिशबाजी करना रोट पर पार्किंग करना जनरेटर की आवाज,डीजे की आवाज आदि
इन शादियों का टेंट लगाने का परमिशन क्षेत्र की जन प्रतिनिधि ही देती है

66
12270 views