अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा कामाँ का ऐतिहासिक तीर्थराज विमल कुंड, भक्तों को स्नान व आचमन करने में भारी परेशानी।
डीग - कामाँ का ऐतिहासिक तीर्थराज विमल कुंड इन दिनों डीग प्रशासन व राज्य सरकार की अनदेखी के चलते अपनी दुर्दशा पर आँसू बहाने को मजबूर है।अधिक(मल ) मास के चलते दूर दूर से कामाँ के ऐतिहासिक तीर्थराज विमल कुंड में स्नान करने व इसके चारों ओर स्थित परिक्रमा कर आचमन लेने हेतु रोजाना देशी विदेशी दर्शनाभिलासियों सहित स्थानीय श्रद्धालुओं को इसका पानी काई से युक्त व बदबूदार होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देशी विदेशी श्रद्धालुओं को यहाँ पर कोई सुविधाएं मौजूद नहीं हैं।डीग प्रशासन के अधिकारियों व राज्य सरकार, विधायक, नगरपालिका सहित जिम्मेदार लोग इस विमल कुंड की दशा सुधारने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं, जिससे धार्मिक लोगों, साधु संतों में प्रशासन व राज्य सरकार के प्रति तीव्र आक्रोश व्याप्त है, जो कभी भी बढ़कर जनआंदोलन का रूप अख्तियार कर सकता है।