logo

वाछडाल गाँव में खोडीयार जयंती निमित्त प्रसाद का आयोजन किया गया


बनासकांठा। जिले के धानेरा तहसील के प्राचीन खोडीयार मंदिर अब नये रूप में दिखाई दे रहा है तब आसपास के ईलाको मे लोगों के बीच आस्था का केन्द्र माना जाता है ।वाछडाल गाँव में  ग्रामीणों के सहयोग से खोडीयार माताजी का भव्य मंदिर बनाया गया है। 

आज खोडीयार जयंती के दौरान मंदिर की सजावट करके माताजी के जन्मजयंती पर वाछडाल गाँव के खोडीयार माताजी के मंदिर मे   महा प्रसाद का आयोजन किया गया ।माताजी के मंदिर मे आनेवाले भक्तों के लिए कोरोना के चलते सेनेटराईज की भी व्यवस्था किया गया है । माताजी का जन्मजयंती पर आसपास के भक्तों द्वारा दर्शन किया  गया ।

126
18806 views
  
1 shares