उज्जैन में डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन
उज्जैन में डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला जलाने की की कोशिश की। पुलिस ने पुतला छीना, तो शाह की फोटो जलाकर विरोध दर्ज कराया।
गुरुवार शाम टावर चौक से पुलिस एक छात्र नेता को हिरासत में लेकर ले गई। इस पर संगठन से जुड़े छात्र माधवनगर थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव कर नारेबाजी की। कुछ देर बाद पुलिस ने छात्र नेता को समझाईश देकर छोड़ दिया।