logo

बाइक की आमने सामने टक्कर में एक की मौत

मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी नगर पंचायत के आजाद गेट के सामने शनिवार की सुबह दो बाइक में भिड़त हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।और तीन लोगों घायल हो गई। नगरवासियों ने मऊ-मधुबन शहीद मार्ग को घंटों किया जाम।
 
    अदरी नगर पंचायत निवासी अब्दुल कयूम अंसारी का मकान मऊ-मझवारा मार्ग पर स्थित है।वह अपने ही मकान में जूते चप्पल की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।शनिवार की सुबह 10 बजे अपने लड़की जनब प्रबीन को संत जोसेफ इंटर कालेज इंदारा पर बाइक से छोड़ने जा रहे थे।तभी मझवारा की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने अब्दुल कयूम के दरवाजे के सामने ही जोरदार टक्कर मारी जिससे अब्दुल कयूम का सिर फट गया और वह घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि उनकी लड़की जनब प्रबीन को हल्की चोटें आईं।

घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने मऊ मझवारा शहीद मार्ग पर शव को बीच सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ घोसी ने नगरवासियों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। इस मौके पर सीओ सिटी मऊ,सीओ घोसी धनंजय मिश्रा,थानाध्यक्ष घोसी कुदुम शेखर सिंह, थानाध्यक्ष कोपागंज अजय तिवारी, सहित भारी मात्रा में फोर्स मौजूद रही।

133
14753 views