पेड़ से टकराई बाईक दो युवकों की मौत
बांसवाड़ा के अर्थना थाना क्षेत्र रैयाना गॉव मे तेज गति से आ रही बाईक पेड़ से टकरा गई जिस पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों शवों सामुधायिक स्वास्थ्य केंद्र परतापुर के मोचेरी मे रखवा दिए गये हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक टामटिया राठौड़ के आहियापारा के निवासी बताये जा रहे हैँ