ब्रेकिंग न्यूज़
खबर सूत्रों से............ग्राम पंचायत चखरा क्षेत्र की एक नाबालिक युवती को सिधौना निवासी युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था परिजनों ने लिखित शिकायत निघासन कोतवाली में दी थी। युवक युवती को लखीमपुर खीरी सदर पुलिस ने पकड़कर कर निघासन पुलिस के हवाले किया था लेकिन आज नाबालिक युवती के परिजनों पर दबाव बनाकर लिखा पढ़ी करते हुए। लड़के को सुपुर्द की गई नाबालिक युवती।