logo

आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख

Aima Media जन-जन की आवाज
पिपरासी से ब्यूरो रिपोर्ट
सूरज यादव

पिपरासीः प्रखंड के डुमरी भगड़वा पंचायत स्थित लक्षनही गांव में बुधवार की देर रात एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे ढाई लाख रुपये व आभूषण जल गए। जागरण पंचायत क्लब के अध्यक्ष उदय चंद यादव, समाजसेवी गोलू पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि लक्षनही गांव निवासी किसान शकूर मियां के घर में लगी आग से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। अगले महीने उनके घर शहनाई बजने वाली थी। उनके पुत्र साबिर हुसैन की शादी कुशीनगर जनपद के रउजा गांव में तय है। शादी की तैयारी के लिए ढाई लाख रुपये अपने घर में रखे थे। मकान बनाना चाहते थे। घर गांव से कुछ दूर एक सरेह में है। में कयास लगाया जा रहा है कि रंजिश वश किसी ने आग लगा दिया है।

180
4044 views