logo

सुशासन सप्ताह" तथा "मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान" के तहत प्रशासनिक अमले द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर किया जा रहा जन समस्याओं का निराकरण

प्रशासन गांव की ओर अभियान" तथा "मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान" के तहत शासन की योजनाओं की जानकारी तथा योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों का सर्वे करने के लिए प्रशासनिक अमला घर-घर जाकर हितग्राहियों से सतत एवं व्यापक संपर्क कर रहा है।सर्वे में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का समाधान कर मौके पर ही योजनाओ का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम-पंचायत गौची तरोंदा, टांगना, मरोड़ा, सेमरी खुर्द में शिविर आयोजित किए गए।

0
142 views