logo

जालोर : अज्ञात हिंसक जानवर ने आठ दर्जन भेड़ों को मौत के घाट उतारा

जालोर । ग्राम पंचायत मुख्यालय जोडवाड़ा में हर्षन राम देवासी जो भेड़ पालन कर के अपना परिवार का भरण पोषण करता है। उसके बाड़े में खड़ी दो सौ के करीब भेड़ों में से आठ दर्जन भेड़ों को रात में किसी हिंसक जानवर ने मौत के घाट उतार दिया।

 प्रातः घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही पीड़ित को ढांढस बंधाया। मौके पर उपस्थित सरपँच प्रतिनिधि योगेंद्र पाल सिंह,  पुलिस थाना रामसीन के महिपाल सिंह,  मयंगाराम राकेश कुमार, हल्का पटवारी भीखाराम पशु डॉक्टर राव साहब ने  मौका मुआयना कर पीड़ित को मुआवजा देने की अपील की ।

स्थानीय निवासी जगदीश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे हिंसक जानवर घूम रहे हैं। इसके प्रति वन विभाग को इस मंजर को गंभीरता से लेना चाहिए। साथ ही क्षेत्र में टीम द्वारा गस्त लगा कर ऐसे हिंशक जानवरो को पकड़ कर पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ना चाहिए।

234
15111 views
  
35 shares