logo

अध्यक्ष रविकरन पाल गौरिहार को भाजपा पार्टी द्वारा मंडल अध्यक्ष के दायित्व को रद्द कर दिया गया है। पाल समाज BJP Madhya Pr

छतरपुर जिले के गौरिहार मंडल से भाजपा मंडल अध्यक्ष रविकरन पाल गौरिहार को भाजपा पार्टी द्वारा मंडल अध्यक्ष के दायित्व को रद्द कर दिया गया है। पाल समाज BJP Madhya Pradesh का विरोध कर रहे है, लेकिन जो असली मुद्दे की बात है, उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। असली मुद्दे की बात यह है, कि #पाल समाज को प्रतिनिधित्व करते हुए कोई देखना ही नहीं चाहता है। लोग अपर कास्ट के लोगों को दोष देते हैं, लेकिन ओबीसी और एससी में ही कुछ ऐसी जातियां हैं, जो पाल समाज के प्रतिनिधित्व को स्वीकार नहीं करना चाहती है, यह बात कड़वी जरूर है, लेकिन यही सच्चाई है, यह जो निर्वाचन रद्द हुआ है, यह सब वहां के स्थानीय विधायक, स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के इशारों पर हुआ है। समाज के लोग कहते हैं, कि #चंदला विधानसभा में हमारी समाज के 45000 वोटर है, तो कहां गए वो लोग 45000 होने का एहसास भी तो करादो। सभी भाइयों से निवेदन है,

0
42 views