logo

बाबा साहब अम्बेडकर के प्रति अपमानजनक शब्दो के प्रयोग को लेकर बसपा एवम अन्य दलों ने दिया राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन

उतरौला(बलरामपुर) बाबा साहब अम्बेडकर जी के प्रति अपमानजनक शब्दो के प्रयोग को लेकर बसपा एवम अन्य दलों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध एक चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला को सौपा। ज्ञापन में कार्यवाही न होने पर जनआंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को बसपा के पूर्व विधानसभा ओम प्रकाश गौतम कांग्रेस के पूर्व पी सी से सदस्य मार्कण्डे मिश्र के नेतृत्व में सौपे गये ज्ञापन में गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह को बर्खास्त करने उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने व संसद सदस्य्ता समाप्त किये जाने व भारत मे किसी पद पर कार्य करने के लिये आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई है।मांगो पर कार्यवाही न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है।इस मौके पर आनन्द कुमार,राम सरन,अनिल कनौजिया, जोगीराम,जयकरन भारती,सुजाउद्दीन खां, छब्बू शाह, फूलचंद, मो रफीक, दिलीप कुमार,रमेश प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

113
17043 views