logo

उतरौला तहसील क्षेत्र के जाफराबाद निवासी जाहिदा बेगम ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर बैनामे के जमीन पर अवैध कब्जा रोकें जाने को लेकर लगाई गोहार ।

उतरौला (बलरामपुर) तहसील क्षेत्र के जाफराबाद निवासी जाहिदा बेगम ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर बैनामे के जमीन पर अवैध कब्जा रोकें जाने की गोहार लगाई है। जाहिदा बेगम पत्नी अबरार अहमद ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में दावा किया है कि उन्होंने रेड़वलिया में 1998 में बैनामा लिया था जिसकी वह संक्रमणीय भूमिधर काबिज व दाखिल है। जिसपर उन्होंने तीन फिट नींव डाली है। विपक्षीगण शशि करन पुत्र ज्ञान सिंह शाहिद अली उर्फ अब्दुल रज्जाक उर्फ छेदी पुत्र शाबान निवासी ग्राम जाफराबाद परगना व तहसील उतरौला थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर जो एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके खिलाफ थाना उतरौला और थाना रेहरा बाजार में लगभग 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज है तथा ग्राम जाफराबाद में गाटा संख्या 369 खलिहान की भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है तहसील उतरौला के 5 बड़े भू माफिया में इसका नाम दर्ज है दोनों विपक्षी एक राय होकर प्रार्थिनी की नींव भरी भूमि पर जबरिया कब्जा कर रहे है तथा प्रार्थिनी की जमीन पर नींव को तोड़कर निर्माण कर लेने पर आमादा है नींव तोड़ दिए है प्रार्थिनी के मना करने पर विपक्षी गण एक राय होकर भद्दी भद्दी गालियां देते है तथा आमादा फौजदारी हो जाते है विपक्षी गण माफिया किस्म के व्यक्ति है प्रार्थिनी एक शरीफ व वृद्ध महिला है जिसका नाजायज फायदा उठाकर विपक्षी गण प्रार्थिनी की जमीन पर कब्जा कर लेना चाहते है प्रार्थिनी ने इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी महोदय उतरौला, थाना रेहरा बाजार और पुलिस उपाधीक्षक उतरौला को सूचना शिकायती पत्र के माध्यम से सूचित कर रखा है परंतु विपक्षी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई न्याय हित में प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके अवैध कब्जा व निर्माण रोककर विपक्षी गण के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

105
1182 views