logo

पोसदाहा क्रिकेट क्लब में तीसरा लीग मैच भंगही और नरपतगंज के बीच खेला गया

अररिया। नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोसदाहा पंचायत में पोसदाहा क्रिकेट क्लब द्वारा जारी तीसरा लीग मैच भंगही और नरपतगंज के बीच खेला गया। Toss जीत कर बल्लेबाजी करने ऊतरी भंगही टीम की opening बहुत हीं खराब रही। मध्य क्रम मे बबलू चौधरी ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि भंगही के सभी बल्लेबाज फ्लाप साबित हुए।

नरपतगंज के गेंदबाज ने भंगही के टीम को निर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट लेकर 126 रन पर हीं रोक दिया। जवाबी पारी खेलने ऊतरी नरपतगंज के टीम ने 15.1ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया। नरपतगंज टीम की ओर से 4 विकेट लेकर सुमित मिश्रा मैन ऑफ द मैच रहे,वहीं मैन ऑफ द मैच माँ शारदे शैक्षणिक संस्थान के Director ओमप्रकाश मेहता के द्वारा दिया गया।

157
27065 views
  
25 shares