logo

*प्रेसनोट* *सराहनीय कार्य जनपद एटा।* *एटा - थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, थाना सकरौली पुलिस द्वारा 20 पव्वा अ

*प्रेसनोट*
*सराहनीय कार्य जनपद एटा।*

*एटा - थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, थाना सकरौली पुलिस द्वारा 20 पव्वा अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
__________________________________


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्यामनारायण सिंह के निर्देशन में अवैध शराब व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 20 पव्वा अवैध देशी शराब मस्तीह ब्रान्ड सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुअसं0 128/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-*
1. आरिफ पुत्र सद्दीक निवासी नगला उदी थाना सकरौली एटा उम्र 21 वर्ष।

*बरामदगी*
1. 20 पव्वा अवैध देशी शराब मस्तीह ब्रान्ड।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. उ0नि0 श्री रामरतन सिंह
2. आरक्षी हरवीर सिंह ।

108
8113 views