
बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान - केशवचन्द यादव
सोहनपुर बनकटा,देवरिया ! विधानसभा भाटपार रानी के छेरिहां गांव में जन चौपाल के दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केशवचन्द यादव ने उद्घोषणा करते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। उन्होंने कहा कि सदन के बीच गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति घृणित मानसिकता वाले बयान पर देश की जनता में आक्रोश व्याप्त है। बाबा साहब और संविधान के प्रति भाजपा की अन्दरूनी सोच और मानसिकता बाहर आ ही जाती है। भाजपा और भाजपाई तंत्र हमेशा बाबा साहब और उनके संविधान का माखौल उड़ाया है,जिसको देश की जनता समझ रही है। भाजपा हमेशा बाबा साहब और संविधान की विरोधी रही है। गृहमंत्री ने अहंकार से बाबा साहब का अपमान किया है, जिसका जवाब देश की जनता जरूर देगी। जिला सचिव जनार्दन वर्मा ने कहा कि बाबा साहब का संविधान ही जन अधिकारों की कुंजी है,जिसे भाजपा मिटाना चाहती है। अमित शाह और भाजपाई तंत्र की नीति और नियति, देश की जनता समझ चुकी है।जन चौपाल में परमानन्द प्रसाद, जयप्रकाश यादव, मोती चन्द प्रसाद,शाहिल प्रसाद, अच्छेलाल भारती,सुबीन प्रसाद,रज्जन भारती,अम्बा प्रसाद,गुलाब मियां, राजमंगल प्रसाद सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।