logo

प्रवचनकर्ता आलोक सरस ने सुनाई कथा असत्य पर सत्य की विजय संवाददाता रामरुप बाराबंकी

ग्राम छंदवल ( बुढ़वा बाबा मंदिर ) में चल रही संगीतमयी श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचनकर्ता ( कथावाचक ) आलोक सरस जी महाराज ने भगवान राम की कथा सुनाई भगवान राम जब बनवास के बाद अयोध्या वापस आए तो अयोध्या में भगवान राम का राजतिलक किया गया । भगवान राम अपनी 25 वर्ष की आयु में वनवास चले गए थे । फिर जब वे वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे और 39 वर्ष की आयु में उनका राजतिलक किया गया । भगवान राम जब तक वनवास में तब तक अयोध्या में न तो किसी बच्चे का जन्म हुआ और न ही सरयू जी का जल हिला अयोध्या में कोई काम नहीं हुआ जब तक भगवान राम वनवास में रहे । वहीं राम और रावण का युद्ध जब हुआ था । रावण को अपने पर बहुत घमण्ड था । वही भगवान राम और लंकापति रावण के बीच एक भयंकर युद्ध चला । ये युद्ध आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से आरंभ हुआ था । और दशमी की तिथि पर भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया । भगवान राम और रावण का युद्ध 8 दिनो तक चला । और भगवान राम ने युद्ध को जीत लिया । वही असत्य पर सत्य की विजय हुई।

4
11792 views