
फतेहपुर में कार और डीसीएम हुई भिड़ंतः रात में हुआ सड़क हादसा, आवाज सुनकर सहमे लोग, एक घायल।
संवाददाता रामरुप बाराबंकी
बाराबंकी के फतेहपुर में बीती देर रात आलू लेकर जा रही डीसीएम और कार में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद में दोनों गाड़ियां मौके पर ही पलट गई। तेज धमाके के साथ हुए एक्सीडेंट में आसपास अफरा तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उन्हें मामूली चोटें होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं डीसीएम के चालक और परिचालक शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गए। रविवार की बीती रात करीब 3:00 बजे सूरतगंज में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा में से अपनी कार संख्या UP 32 PK 6303 वापस जा रहे लखनऊ निवासी फारुक पुत्र मोहम्मद सलीम को कस्बे के ब्लाक चौराहे पर पटेल चौराहा की ओर से आलू लादकर जा रही डीसीएम संख्या UP 43 AT 16 21 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन मौके पर तेज धमाके के साथ पलट गए। ऐसे में घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। डीसीएम मे लदी आलू की बोरियां वहीं पर बिखर गयी। वह पर स्थित कुछ दुकानो को भी छती पहुंची सड़क से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया है। वहीं डीसीएम में सवार चालक और परिचालक गाड़ी का शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनो गाडियों को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।